कर ही लेते है समझौता,
कल का भी, आज का भी,
और हमारे आने वाले कल का भी,
बीते दिनों की यादें अब मेरी,
आने वाले कल की खुशियाँ अब तेरी ।।
कुछ सपने जो देखें थे, वो मेरे
और शहनाईयों की गूँज, अब तेरी ।
तेरे किस्से सब मेरे,
और मै अजनबी बन तेरा ।
राहों की हर मुश्किलें अब मेरी,
फूलों के गुलदस्ते अब तेरे ।
तन्हां रातें अब मेरी,
ये पूनम का चांद अब तेरा ।
तेरी आत्मा अब मेरी,
तेरा शरीर अब तेरा ।
वो सीने में सुलगती चिंगारी अब मेरी,
वो धड़कता दिल अब तेरा ।
वो तुझे पाने की अधूरी चाह अब मेरी,
और वो जीने का हक़, अब तेरा ।
वो धड़कनों का बोझ अब मेरा,
वो उम्मीदों से भरा जीवन अब तेरा ।
वो भटकता भवर अब मेरा,
ये सुनहरा पथ अब तेरा ।
वो छोटा सा कूचा अब मेरा,
वो सजा मकान अब तेरा ।
अलविदा कहने का हक़ अब मेरा,
सिर झुका कर जाना अब तेरा ।
ये रास्ता अब मेरा,
वो रास्ता अब तेरा ।।
©nawaab
गजब सर 👍👍
LikeLike
बढ़िया है …
✍️✌️😊
LikeLike
बहुत ख़ूब ।
LikeLike