उन तस्वीरों में कुछ रंग शायद बाक़ी-सा है,
दिलों पर सिरों का बोझ भी तनिक भाड़ी-सा है,
साँस शब्दों के उलझनों से आज़ाद कहाँ है,
गलियों में कोई मिलनसार कहाँ है,
यादें है, वादें है, कुछ ज़िद्दी इरादे है,
मिट्टी में बनें मिट्टी में सने कुछ ढाँचे है,
कुछ कुचले और कुछ कुचलते हम-तुम है,
बस रगों में कोई पक्का रंग नहीं है,
कुछ है या नहीं कुछ, मगर ख़ाली-सा है,
उन तस्वीरों में कुछ रंग शायद बाक़ी-सा है ।।
Some of the color in those photos is probably left, The burden of the ends on the heart is also a little Where is your breath free from words? Where is someone accommodating in the streets, Memories, promises, some stubborn intentions, Build in clay There are some structures in soil, Some crushes and some crushing you-I, There is no firm color in the veins, Whether it is something or not, but it is empty, Some of the color in those pictures is probably left