ख़ुश्बू, ख़्वाब, ख़बर, या ख़त हो, कुछ तो रखकर भेज मुसाफ़िर। अब तक काली रात रही है, सुबह हुई पट खोल मुसाफ़िर।। Smell, dream, news, or a letter, Send something o’ traveler. It has been a dark night so far, Open the door it’s morning already.
Tag: hindi poetries
जो चौखट लाँघ परिंदा
क़िस्मत के तराने
कितने दूर है, न जाने कहाँ है, मेरी क़िस्मत के तराने, किस गफ़लत में गुम है । न कोई आस, न उम्मीद में है, वो दूर कहीं ख़ुद ख़ाक में गुम है । एक प्यास जो इधर लिए बैठा हूँ, जिस तड़प में मन हिरण बन फिरता है । क्यूँ रात भी… Continue reading क़िस्मत के तराने
मृगतृष्णा
अब कहाँ विकट अँधेरे में
महसूस होती है ।।
You’re loved
Love of two, you came to life, Love of almighty and love of hopes, One love of two individuals, you are. Your hearts is love, you're the love of your heart. This world loves you, with blessings, care and amenities it has. The trees, the roads, the house, your little room, loves you. The friends,… Continue reading You’re loved
वो अर्श से लेकर फ़र्श तक, बिखरने वाली मोहब्बत
आजा फिर करें एक बार, वो एक ड़ोर में बंधे, पास वाली मोहब्बत । बादलों से बरसने की, ग़ुज़ारिश वाली मोहब्बत । चिड़ियों से चहकने की, ख्वाहिश वाली मोहब्बत । वो शाम से ढलने की, ख़्वाहिसे वाली मोहब्बत । वो चाँद से चांदनी की, पूछने वाली मोहब्बत । वो अर्श से लेकर फ़र्श तक, बिखरने… Continue reading वो अर्श से लेकर फ़र्श तक, बिखरने वाली मोहब्बत